बुमराह से लेकर कमिंस तक हर गेंदबाज पीछे, इस मामले में सबसे आगे हैं कगिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार गेंदबाजी की है. वह एक बड़े रिकॉर्ड में दुनिया के हर गेंदबाज से आगे हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 13, 2025 7:23 PM IST

Kagiso Rabada No.1: टेस्ट फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक दिग्गज गेंदबाज आए हैं. वर्तमान समय में भी कई देशों के पास एक से बढ़कर एक गेंदबाज मौजूदा हैं. हम आपको आज उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिनका कम से कम 200 टेस्ट विकेट में सबसे शानदार गेंदबाजी स्ट्राइक रेट रहा है.

1. कगिसो रबाडा

इस लिस्ट में टॉप पर साउथ अफ्रीका के खूंखार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पहले नंबर पर आते हैं. कगिसो रबाडा ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 71 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 38.98 की स्ट्राइक रेट से 336 विकेट झटके हैं.

2. जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज और मौजूदा समय में बल्लेबाजों का काल माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह का नाम दूसरे नंबर पर आता है. बुमराह ने अब तक 45 टेस्ट में 42.09 की स्ट्राइक रेट से 205 बल्लेबाजों का शिकार किया है.

3. डेल स्टेन

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपने करियर में 93 टेस्ट खेले थे. इसमें स्टेन ने 42.38 की गेंदबाजी स्ट्राइक रेट से 439 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.

4. वकार यूनिस

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने अपने टेस्ट करियर में 87 टेस्ट मैच खेले थे. इसमें वकार यूनिस ने 43.49 के स्ट्राइक रेट से 373 विकेट अपने नाम किए थे.

5. पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 68 मुकाबले खेले हैं. इनमें कमिंस ने 45.75 की स्ट्राइक रेट से 300 विकेट झटके हैं.