×

Champions Trophy 2025 में इस टीम ने लपके सबसे ज्यादा कैच, टीम इंडिया का हाल बेहाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे शानदार फील्डिंग करने वाली टीमों की लिस्ट....भारत लिस्ट में टॉप पर नहीं है.

Champions Trophy 2025 में अब तक कई कमाल के कैच फैंस को देखने को मिले हैं. हर टीम की फील्डिंग का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है. यहां जानिए अब तक कैच लेने के मामले में कौन सी सबसे सफल रही है और किसने सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं.

1. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम फील्डिंग के मामले में चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 1 पर आती है. कीवी टीम ने अब तक खेले 3 मैच में 96.00 फीसदी कैच लपके हैं. कीवी टीम ने 3 मैच में सिर्फ 1 कैच छोड़ा है.

South Africa cricket team

2. दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका की फील्डिंग भी अब तक काफी शानदार रही है. अफ्रीकी टीम की कैचिंग इफेसेंसी 88.2 का रहा है. अफ्रीकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 2 कैच ड्रॉप किए हैं.

TRENDING NOW

3. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम की फील्डिंग में चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छी रही है. कंगारू टीम ने 87.5 फीसदी कैच अबतक टूर्नामेंट में लपके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दो कैच अब तक छोड़े हैं.

4. भारत

भारतीय टीम लिस्ट में चौथे स्थान पर है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में फील्डिंग में अब तक मिलाजुला प्रदर्शन किया है. भारत ने 67 की कैचिंग इफेसेंसी रखी है. टीम इंडिया ने 9 कैच अब तक छोड़े हैं.

Afghanistan Cricket team

5. अफगानिस्तान

अफगानिस्तान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कैचिंग इफेसेंसी 75.00 की है. अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट से बाहर होने तक 4 कैच छोड़े थे.

England cricket team

6. इंग्लैंड

इंग्लैंड की फील्डिंग का स्तर काफी खराब रहा है. इंग्लैंड की कैचिंग इफेसंसी 73.3 का रहा है. टीम ने 4 कैच टूर्नामेंट में छोड़े थे.

Bangladesh cricket team

7. बांग्लादेश

बांग्लादेश की फील्डिंग काफी खराब रही है. बांग्लादेशी टीम ने 67 की कैचिंग इफेसेंसी के साथ मैदान पर उतरी. टीम ने 3 कैच टूर्नामेंट में गिराए.

Pakistan cricket team

8. पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे खराब फील्डिंग मेजबान पाकिस्तान की रही पाकिस्तान की कैचिंग इफेसेंसी सबसे बेकार 60.00 की रही. टीम ने 4 कैच गिराए थे.

trending this week