साल 2024 में टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग औसत, टॉप-5 में दो भारतीय खिलाड़ी
साल 2024 में टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग औसत (मिनिमम 15 विकेट) के साथ गेंदबाजी करने वाले टॉप-5 बॉलर्स की लिस्ट…
Best Test Bowling Average in 2024: साल 2024 में टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग औसत (मिनिमम 15 विकेट) के साथ गेंदबाजी करने की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शीर्ष पर हैं. टॉप-5 गेंदबाजों में भारत के दो गेंदबाज शामिल हैं.
01. जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड इस लिस्ट में टॉप पर हैं. जोश हेजलवुड के नाम साल 2024 में 34 विकेट है. उनका बॉलिंग औसत सिर्फ 13.35 का है. (Image credit- ICC X)
02. नोमान अली
पाकिस्तान के नोमान अली का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. नोमान अली के नाम साल 2024 में 20 विकेट है. उनका बॉलिंग औसत 13.85 का है. (Image credit- @grassrootscric x)
03. वाशिंगटन सुंदर
भारत के वाशिंगटन सुंदर का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वाशिंगटन सुंदर के नाम साल 2024 में 18 विकेट हैं. उनका बॉलिंग औसत 15.27 का है. (Image credit- ICC X)
04. जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का लिस्ट में चौथे नंबर पर है. जसप्रीत बुमराह के नाम साल 2024 में 53 विकेट है. बुमराह का बॉलिंग औसत 15.28 का है. (Image credit- ICC X)
05. ब्रायडन कार्स
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. ब्रायडन कार्स ने साल 2024 में 25 विकेट चटकाए हैं. कार्स का बॉलिंग औसत 16.96 का है. (Image credit- ICC X)