भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, आईपीएल में बनाया बड़ा कीर्तिमान, कई दिग्गज पीछे छूटे
भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा का विकेट हासिल किया. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की.
(Image credit- RCB X)
Most wickets by a pacer in IPL: आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम आमने-सामने हुई. आरसीबी की टीम ने इस मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया. इस मैच में आरसीबी के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा कीर्तिमान बनाया. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए. उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया. भुवनेश्वर कुमार ने तिलक वर्मा को आउट कर यह कीर्तिमान बनाया. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट…
01. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. भुवनेश्वर कुमार के नाम 179 मैच में 184 विकेट है. भुवनेश्वर कुमार ने 27.28 की औसत और 7. 57 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है. उन्होंने दो बार फोर विकेट हॉल और दो बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.
02. ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. ब्रावो ने 161 मैच में 23.82 की औसत और 8.38 की इकोनॉमी से 183 विकेट चटकाए हैं. ड्वेन ब्रावो ने दो बार फोर विकेट हॉल हासिल किया है.
03. लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. लसिथ मलिंगा ने 122 मैच में 170 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 19.79 की औसत और 7.14 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की है. मलिंगा ने छह बार फोर विकेट हॉल और एक बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया है.
04. जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 134 मैच में 22.69 की औसत और 7.30 की इकोनॉमी के साथ 165 विकेट अपने नाम किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने दो बार फोर विकेट हॉल और दो बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.
05. उमेश यादव
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उमेश यादव ने 148 मैच में 144 विकेट अपने नाम किए हैं. उमेश यादव ने आईपीएल में 29.97 की औसत और 8.49 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है. उनके नाम तीन फोर विकेट हॉल है.