IPL दोबारा शुरू होने से पहले DC को 440 वोल्ट का झटका...छोड़ गया 9 करोड़ का खिलाड़ी, इस स्टार को मिला मौका
IPL के दोबारा शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के 9 करोड़ के खिलाड़ी बाहर हो गए हैं.
Big Blow For Delhi Capitals: आईपीएल 2025 को 17 मई से दोबारा रिस्टार्ट करना है. इसके रिस्टार्ट होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम क स्टार विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
जैक फ्रेजर मैकगर्क अब टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने पर वापस भारत नहीं आएंगे. ऐसे में उनके बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खेमे ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. दिल्ली ने मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया है.
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने मुस्तफिजुर रहमान को अनुबंधित किया है, क्योंकि जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने निजी कारणों से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मैचों से हटने का विकल्प चुना है.
मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक 57 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम 61 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 106 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132 विकेट लिए हैं. बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज डीसी में 6 करोड़ रुपये में शामिल होंगे.
पिछले कुछ मैचों का नतीजा दिल्ली के पक्ष में नहीं रहा है. प्लेऑफ में पहुंचने की खातिर दिल्ली ने अब बड़ी चाल चली है. टीम ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज को शामिल किया है. मुस्तफिजुर की दो साल बाद दिल्ली के खेमे में वापसी हो रही है. बांग्लादेश का फास्ट बॉलर जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह लेगा. मैकगर्क आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएंगे.
फ्रेजर का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है. 6 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का युवा बल्लेबाज सिर्फ 55 रन ही बना सके. दिल्ली के लिए पिछले कुछ मुकाबले अच्छे नहीं रहे हैं. लास्ट 5 मैचों में दिल्ली को सिर्फ एक में ही जीत नसीब हुई है.