T20I में सूर्यकुमार यादव को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या की बादशाहत बरकरार
आईसीसी की ओर से आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को बड़ा झटका लगा है.
ICC Latest T20I Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने आज टी20 इंटरनेशनल की लेटेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में भारत के कुछ खिलाड़ियों को बड़ा फायदा हुआ है तो कुछ बड़े प्लेयर्स को नुकसान भी हुआ है.
आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में सबसे बड़ा नुकसान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को हुआ है. सूर्यकुमार यादव अब टॉप-5 से बाहर हो गए हैं.
सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 1 पायदान का नुकसान हुआ है. सूर्या अब पांचवें स्थान से खिसक कर छठे स्थान पर काबिज हो गए हैं. सूर्या के 739 रेटिंग प्वाइंट हैं.
इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड का दबदबा अब भी कायम है. ट्रैविस हेड 856 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं.
ट्रैविस हेड के अलावा टॉप-3 में भारत के दो खिलाड़ी भी शामिल हैं. टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग प्वाइंट के साथ मौजूद हैं. वहीं युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा 804 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. तिलक को एक पायदान का फायदा हुआ है.
वहीं टी20 इंटरनेशनल की ऑलराउंडर की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या की बादशाहत कायम है. हार्दिक पांड्या 252 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं. हार्दिक के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में भी शामिल नहीं है.