Virat Kohli के चहेते गेंदबाज को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, इस गंभीर मामले में गिरफ्तारी पर लगी रोक

विराट कोहली के चहेते और आरसीबी के घातक तेज गेंदबाज यश दयाल को यौन उत्पीड़न मामले में बड़ी राहत आईकोर्ट ने दी है. कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 15, 2025 6:35 PM IST

Big Relief for RCB Pacer: क्रिकेटर यश दयाल को यौन उत्पीड़न के मामले में मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने एफआईआर को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर तलब किया है.

यश दयाल को मिली बड़ी राहत

यश दयाल के अधिवक्ता गौरव त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया, "जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अनिल कुमार की डिवीजन बेंच में मामले पर सुनवाई हुई. हमने एफआईआर को चुनौती दी है, जो इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया गया."

दयाल की गिरफ्तारी पर लगी रोक

अधिवक्ता ने कहा, "कोर्ट के समक्ष लंबी बहस चली, जिसमें सभी तथ्य सामने रखे गए. कोर्ट ने अपना मंतव्य व्यक्त करते हुए कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने का आदेश पारित किया. कोर्ट के इस आदेश के बाद यश दयाल की गिरफ्तारी नहीं हो सकती."

पीड़िता को कोर्ट में किया गया हाजिर

उन्होंने बताया, "पीड़िता को कोर्ट में बुलाया गया है, ताकि वह अपना जवाब दाखिल कर सके. इसके बाद कोर्ट यह निर्णय लेगी कि एफआईआर बनी रहेगी, या इसे निरस्त किया जाएगा."

दयाल ने ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप

उल्लेखनीय है कि यश दयाल ने याचिका में राज्य सरकार, इंदिरापुरम थाने के एसएचओ और पीड़िता को पक्षकार बनाया है. इसी के साथ पीड़िता पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की है.

आरसीबी के मैच विनर गेंदबाज हैं दयाल

आईपीएल-2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए यश दयाल ने गेंद से अपनी चमक बिखेरी थी. यश ने आईपीएल-2025 के 15 मुकाबलों में 9.59 की इकॉनमी के साथ 13 विकेट अपने नाम किए. यश दयाल अब तक कुल 43 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 41 विकेट ले चुके हैं. यश दयाल को पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया था, लेकिन वह इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू नहीं कर सके.