WTC इतिहास में रन के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड ने किया कमाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में रन से मिली सबसे बड़ी जीत….
Image Credit: X
Biggest Win By Runs Test: टेस्ट में कई टीम रन के लिहाज से बड़ी जीत अर्जित कर चुकी है. हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टेस्ट में रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत अर्जित की है.
1. भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप में भारतीय टीम इस मामले में पहले नंबर पर काबिज है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत अर्जित की है. भारत ने इसी साल इंग्लैंड को राजकोट के मैदान पर 434 रन से हराया था. यह डब्ल्यूटीसी में रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत थी.
2. न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 423 रन के बड़े अंतर से जीत अर्जित की. यह जीत न्यूजीलैंड की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की सबसे बड़ी जीत अर्जित की है.
3. ऑस्ट्रेलिया
2022 एडिलेड टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया था. कंगारू टीम ने कैरेबियाई टीम को मुकाबले में 419 रन से जीत अर्जित की थी.
4. भारत
भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कीवी टीम को बड़े अंतर से हराया था. भारत ने कीवी टीम को 372 रन के बड़े अंतर से हराया था.
5. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत अर्जित की थी. कंगारू टीम ने पाकिस्तान को 360 रन के बड़े अंतर से हराया.