×

जिम्बाब्वे ने सात साल बाद बांग्लादेश को उसके घर में हराया, पहले टेस्ट में मिली रोमांचक जीत

जिम्बाब्वे के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य था, जिम्बाब्वे की टीम ने खेल के चौथे दिन सात विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया.

BAN VS ZIM 1st test

(Image credit- @ZimCricketv X)

BAN VS ZIM 1st Test: ब्लेसिंग मुजरबानी की शानदार गेंदबाजी के बाद ओपनर्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे की टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में तीन विकेट से हरा दिया. जिम्बाब्वे के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य था, जिम्बाब्बे ने इस लक्ष्य को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.

BAN VS ZIM 1st test
(Image credit- @ZimCricketv X)

जिम्बाब्वे ने सात साल बाद बांग्लादेश को उसके घर में हराया

जिम्बाब्वे की टीम ने टेस्ट में सात साल बाद बांग्लादेश को उसके घर में हराया है. आखिरी बार नवंबर 2018 में जिम्बाब्वे को बांग्लादेश को उसके घर में 151 रन से हराया था.

BAN VS ZIM 1st test
(Image credit- @ZimCricketv X)

चार साल बाद जिम्बाब्वे को टेस्ट में मिली जीत

जिम्बाब्वे की टीम की चार साल बाद टेस्ट मैच में जीत मिली है. आखिरी साल 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्बे ने यूएई में जीत दर्ज की थी.

BAN VS ZIM 1st test
(Image credit- @ZimCricketv X)

TRENDING NOW

दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के ओपनर्स का शानदार प्रदर्शन

जिम्बाब्वे की टीम को दूसरी पारी में जीत के लिए 174 रन बनाने थे. टीम के ओपनर्स ब्रायन बेनेट (54) और बेन करन (44) ने 95 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. जिम्बाब्वे की टीम एक समय 145 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, मगर वेस्ले मधेवेरे ने नाबाद 19 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में मेंहदी हसन मिराज ने पांच विकेट चटकाए.

BAN VS ZIM 1st test
(Image credit- @ZimCricketv X)

ब्लेसिंग मुजरबानी रहे जीत के हीरो

जिम्बाब्वे के लिए इस मैच में ब्लेसिंग मुजरबानी जीत के हीरो रहे. उन्होंने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में कुल छह विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

BAN VS ZIM 1st test
(Image credit- @ZimCricketv X)

मैच का पूरा स्कोरकार्ड

बांग्लादेश पहली पारी- 191/10 (मोमिनुल हक- 56 रन, शांतो- 40 रन, मुजरबानी- तीन विकेट, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा- तीन विकेट)

जिम्बाब्वे पहली पारी- 273/10 (ब्रायन बेनेट- 57 रन, सीन विलियमस- 59 रन, मेंहदी हसन मिराज- पांच विकेट)

बांग्लादेश दूसरी पारी- 255/10 ( नजमुल हसन शांतो- 60 रन, जाकेर अली- 58 रन मुजरबानी- छह विकेट)

जिम्बाब्वे दूसरी पारी- 174/7 (ब्रायन बेनेट- 54 रन, बेन करन- 44 रन, मेंहदी हसन मिराज- पांच विकेट)

trending this week