चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले कप्तान, रोहित शर्मा की एंट्री

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रन की पारी खेली. यह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बतौर कप्तान दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 9, 2025 9:38 PM IST

Rohit Sharma

Captains with Highest Individual scores in Champions Trophy final: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने इस मैच में 76 रन बनाए, इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर कप्तान सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट...

Sourav-Ganguly

01. सौरव गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर है. सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नैरोबी में 117 रन की पारी खेली थी. सौरव गांगुली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सौरव गांगुली शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं.

Rohit-Sharma

02. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा का किसी भी वनडे फाइनल में सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले उन्होंने सीबी सीरीज 2008 के दौरान एससीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 रन बनाए थे.

(Image credit-X)

03. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. सनथ जयसूर्या ने साल 2002 में कोलंबो में भारत के खिलाफ 74 रन की पारी खेली थी.

(Image credit- X)

04. हैंसी क्रोन्ये

साउथ अफ्रीका के हैंसी क्रोन्ये का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. हैंसी क्रोन्ये ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ढाका में साल 1998 में नाबाद 61 रन की पारी खेली थी.

brain-lara

05. ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. ब्रायन लारा ने साल 2004 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 14 रन की पारी खेली थी.