एक मैदान पर घमासान, गिल ने किया कुछ ऐसा जो रोहित-विराट कर भी नहीं पाएंगे
एक स्टेडियम में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट…
Shubam Gill Century
Century in All format at Same Venue: भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद वनडे में शानदार शतक लगाया. इस शतक के साथ ही गिल उन दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक ही वेन्यू में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी20) में शतक लगाए हैं. यह खास कारनामा विराट और रोहित भी नहीं कर पाए हैं और अब ना कर पाएंगे क्योंकि दोनों खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं.
1. शुभमन गिल (भारत)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार शतक लगाया. इस शतक के साथ ही शुभमन गिल का अहमदाबाद में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी पूरी हो गई. शुभमन ने इस वेन्यू पर सबसे पहला शतक टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था. उस मैच में गिल ने 126 रन की नाबाद पारी खेली थी. वहीं इसके बाद गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 9 मार्च 2023 को सेंचुरी लगाई थी. गिल के अलावा भारत को कोई भी बल्लेबाज यह खास कारनाम नहीं कर पाया है.
2. बाबर आजम (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी खास लिस्ट में शामिल हैं. बाबर आजम ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई है. बाबर हालांकि पिछले कुछ समय से अपने फॉर्म को लेकर परेशान चल रहे हैं.
3. फाफ डुप्लेसी (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने भी यह कारनामा किया था. डुप्लेसी ने जोहान्सबर्ग के वांडर्स मैदान पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई थी. फाफ अब बस लीग क्रिकेट में ही खेलते हुए नजर आते हैं.
4. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को एडिलेड ओवल का मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी रास आता था. वॉर्नर ने एडिलेड ओवल के मैदान पर टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई थी.
5. क्विंटन डीकॉक (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. डीकॉक ने इस मैदान पर तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई है.