ENG vs IND: कप्तानी डेब्यू पर गिल का मैजिकल हंड्रेड, सिर्फ 4 दिग्गज कर पाए हैं ऐसा

अपनी कप्तानी डेब्यू पर भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से गदर मचा दिया है. शुभमन ने कप्तानी डेब्यू पर शतक ठोक दिग्गजों के क्लब में एंट्री कर ली है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 21, 2025 6:05 AM IST

Shubman Gill Century in Captaincy Debut: भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने टीम की कमान संभालते ही बल्ले से गदर मचा दिया है. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है.

शुभमन गिल 141 गेंद पर अपना शतक पूरा किया है. गिल के लिए यह शतक बहुत खास बन गया है. वह टेस्ट कप्तानी करते हुए पहले मैच में शतक ठोकने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ तीन भारतीय दिग्गज ही ऐसा कर पाए हैं. आज हम आपको उन तीनों खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

1. विजय हजारे

भारत की टेस्ट कप्तानी में डेब्यू करते हुए सबसे पहले यह कारनामा विजय हजारे ने किया था. विजय हजारे ने साल 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में पहली बार भारत की कमान संभाली थी. इस मैच में विजय हजारे ने 164 रन की शानदार पारी खेली थी.

2. सुनील गावस्कर

दूसरे नंबर पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का नाम है. सुनील गावस्कर ने भी अपने कप्तानी के डेब्यू पर शतक ठोका था. गावस्कर ने ऑकलैंड टेस्ट में पहली बार कप्तानी की थी. 1976 में हुए इस टेस्ट में उन्होंने 116 रन बनाए थे.

3. दिलीप वेंगसरकर

दिलीप वेंगसरकर ने 1987 में भारत की टेस्ट कप्तानी संभाली थी. अपने डेब्यू टेस्ट पर दिलीप ने भी बल्ले से धमाका किया था. उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 102 रन की पारी खेली थी.

4. विराट कोहली

विराट कोहली ने भी अपने टेस्ट कप्तानी के डेब्यू पर दमदार शतक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगाया था. कोहली ने 2014 में एडिलेड टेस्ट के दौरान पहली बार कप्तानी संभाली थी उन्होंने इस मैच में 115 रन ठोके थे. कोहली का बल्ला दूसरी पारी में भी जमकर चला था और उन्होंने इसमें 141 रन बनाए थे.

5. शुभमन गिल

इस दिग्गजों की लिस्ट में शुभमन गिल का भी नाम जुड़ गया है. गिल ने इंग्लैंड में लीड्स टेस्ट में पहली बार कप्तानी करने आए हैं. अपनी कप्तानी डेब्यू पर गिल ने बल्ले से धमाल मचाते हुए शानदार शतक ठोक दिया है. खबर लिखे जाने तक वह 118 रन पर नाबाद हैं. गिल अपनी पारी को दोहरा शतक में बदलना चाहेंगे.