Champions Trophy 2025 के सभी कप्तानों की लिस्ट, जानें कैसा है रिकॉर्ड ?
चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार अफगानिस्तान की टीम नजर आएगी, अफगानिस्तान टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में हैं.
(Image credit- X)
Champions Trophy 2025 Captains List: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है. इस मेगा इवेंट को लेकर सभी टीमों का फाइनल स्क्वाड सामने आ चुका हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के कप्तानों की लिस्ट और उनका वनडे रिकॉर्ड…
01. स्टीव स्मिथ
पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की टीम कमान संभालते नजर आएंगे. स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड की बात करें तो उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 60 वनडे मैच में 31 में जीत हासिल की है.
02. टेम्बा बावुमा
टेम्बा बावुमा चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 40 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 21 मैच में जीत मिली है.
03. मिचेल सेंटनर
मिचेल सैंटनर चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम की कमान संभालेंगे. सैंटनर पहली बार बड़े इवेंट में टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में उनकी बड़ी परीक्षा होनी है.
04. जोस बटलर
जोस बटलर चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व करेंगे. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें टीम को सिर्फ 18 मैच में जीत मिली है.
05. नजमुल हसन शांतो
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश टीम का नेतृत्व नजमुल हुसैन शांतो करेंगे. नजमुल हसन शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को सिर्फ चार मैच में जीत मिली है.
06. हशमतुल्लाह शाहिदी
हशमतुल्लाह शाहिदी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान का नेतृत्व करेंगे. शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम ने अब तक 46 मैच खेले हैं, जिसमें 23 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है
07. मोहम्मद रिजवान
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी. रिजवान ने कुछ दिन पहले ही लिमिटेड ओवर टीम की कमान संभाली है. रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 11 वनडे खेले हैं, जिसमें टीम को आठ मैच में जीत मिली है.
08. रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 51 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 37 मैच में जीत मिली है.