Champions Trophy देख फैंस को आ रही वर्ल्ड कप 2023 की याद, ये 4 संयोग जान चौंक जाएंगे आप

Champions Trophy 2025 के कुछ संयोग ऐसे रहे हैं जिसे देख फैंस को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की याद आ रही है.

By Saurav Kumar Last Updated on - March 1, 2025 7:49 PM IST

4 Coincidences of Champions Trophy and World Cup 2023: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है. टूर्नामेंट के चार सेमीफाइनलिस्ट तय हो चुके हैं. सेमीफाइनल के चारों टीमों का नाम पक्का होते ही 4 ऐसे संयोग सामने आए हैं जिसे जान फैंस को 2023 वर्ल्ड कप की याद आ रही है. हम आपको उन चारों संयोग के बारे में बताएंगे जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे.

1. केएल राहुल का विनिंग सिक्स

शुरुआत केएल राहुल से भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. केएल ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही किया था और छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी.

2. दूसरे मैच में कोहली का नाबाद रहना

दूसरा गजब का संयोग विराट कोहली से जुड़ा है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से हुआ जिसमें विराट कोहली नाबाद रहे और टीम इंडिया को जीत मिली. वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में भी विराट कोहली नाबाद रहे थे और भारत को जीत मिली थी. वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हराया था.

3. अफगानिस्तान का इंग्लैंड का शिकार करना

अफगानिस्तान का भी इससे खास संयोग जुड़ा है. दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड का शिकार करते हुए जीत अर्जित की थी. अफगानिस्तान ने यह कमाल चैंपियंस ट्रॉफी में भी किया और इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी.

4. भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में जाना

वर्ल्ड कप 2023 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीकी सेमीफाइनल में पहुंची थी. इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी यही 4 टीम सेमीफाइनल में पहुंची है.

भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप 2023 वाली गलती चैंपियंस ट्ऱॉफी में नहीं करना चाहेगी. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार टीम इंडिया इस गलती को सुधारकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.