Champions Trophy: IND vs PAK मैच की 5 बड़ी लड़ाइयां, एक में होने वाली थी हाथापाई
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में महामुकाबला होना है. इस मुकाबले से पहले यहां भारत-पाकिस्तान मैच की 5 बड़ी लड़ाईयों के बारे में जानिए.
5 Biggest Fights of IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुंबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महाभिड़ंत से पहले हम आपको इन दोनों टीमों के बीच इतिहास में हुए मुकाबले की 5 बड़ी लड़ाइयों के बारे में बताएंगे. एक वाक्ये में लगभग हाथापाई की नौबत आ गई थी.
1. जावेद मियांदाद का उछलना
भारत पाकिस्तान मुकाबले में सबसे रोचक लड़ाइयों में से एक थी किरण मोरे और जावेद मियांदाद के बीच हुई जंग. वनडे वर्ल्ड कप 1992 में जब जावेद बल्लेबाजी कर रहे थे तो विकेटकीपिंग कर रहे किरण मोरे लगातार अपील कर रहे थे. किरण की अपील से जावेदा काफी परेशान हो गए और किरण की ओर मुड़कर कूदने लगे. इस हरकत के बाद जावेद की काफी आलोचना भी हुई थी. यह भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हुई भिड़ंत का सबसे यादगार पलों में से एक है.
2. वेंकटेश ने गेंद से दिया था सोहेल को जवाब
वर्ल्ड कप 1996 में आमिर सोहेल और भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के बीच जंग छिड़ी थी. इस मुकाबले में सोहेल अच्छी लय में दिख रहे थे. सोहेल ने इस मैच में वेंकटेश की गेंद पर शानदार चौका लगाया था और और वेंकटेश को गेंद की ओर बल्ला दिखाकर इशारा किया था. सोहेल का यह करना उनपर भारी पड़ा और अगली ही गेंद पर वेंकटेश ने सोहेल को बोल्ड कर उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया.
3. हरभजन ने शोएब की बोलती की थी बंद
एशिया कप 2010 में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच लड़ाई होते नजर आई थी. इस मैच में शोएब ने भज्जी को डॉट बॉल कर उन्हें छेड़ा था. जिसके बाद भज्जी को काफी गुस्सा आया और उन्होंने शोएब की अगली दो गेंदों पर लगातार छक्के लगाए और भारत को जीत दिलाई थी. इसके बाद हरभजन ने शोएब को गजब का एग्रेसन दिखाया था.
4. गंभीर के बीच में आना अफरीदी को पड़ा था महंगा
साल 2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में गौतम गंभीर और शाहीद अफरीदी के बीच बहस हुई थी. इस मैच में गंभीर जब रन ले रहे थे तो शाहिद उनके बीच में आ गए थे. इसके बाद दोनों के बीच काफी गाली-गलौच हुआ था. इस मुकाबले में गंभीर और अकमल के बीच बी बहस हुई थी. मामला इतना बढ़ गया था कि फैंस को लगा कि इसमें हाथापाई भी हो जाएगी.
5. सचिन ने शोएब को सिखाया था सबक
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शोएब अख्तर अपनी तेज बाउंसर से लगातार वीरेंद्र सहवाग को परेशान कर रहे थे. इसपर सहवाग ने शोएब को कहा अगर दम है तो सचिन पाजी को बाउंसर करके दिखा. शोएब गुस्से में आ गए और सचिन को बाउंसर किया जिसपर सचिन ने अपना क्लास दिखाते हुए प्वाइंट के ऊपर से शानदार छक्का लगाया था. सचिन के छक्के के बाद सहवाग ने शोएब को यह भी कहा था कि बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा.