T20 में 13 हजार रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-5 बैटर्स, लिस्ट में विराट कोहली की एंट्री
विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 17 रन बनाते ही टी-20 में 13 हजार रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बने हैं.
(Image credit- Ipl/bcci)
13000 runs in Mens T20 cricket: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. विराट कोहली ने टी-20 में 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने यह कारनामा किया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने हैं. टी-20 में 13 हजार रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट
01. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. क्रिस गेल ने टी-20 में 463 मैच की 455 इनिंग में 14562 रन बनाए हैं. क्रिस गेल ने यह रन 36.22 की औसत और 145.75 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. क्रिस गेल के नाम 22 शतक और 88 अर्धशतक है.
02. एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. एलेक्स हेल्स ने 494 मैच की 490 इनिंग में 30.04 की औसत और 145.28 की स्ट्राइक रेट से 13610 रन बनाए हैं. एलेक्स हेल्स के नाम टी-20 में सात शतक और 85 अर्धशतक है.
03. शोएब मलिक
पाकिस्तान के शोएब मलिक का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. शोएब मलिक ने 555 मैच की 514 इनिंग में 36.05 की औसत और 127.29 की स्ट्राइक रेट से 13557 रन बनाए हैं. शोएब मलिक के नाम टी-20 में 83 अर्धशतक है.
04. कीरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. कीरोन पोलार्ड ने 695 मैच की 617 इनिंग में 13357 रन बनाए हैं. उन्होंने यह रन 31.33 की औसत और 150. 19 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. पोलार्ड के नाम टी-20 में एक शतक और 61 अर्धशतक है.
05. विराट कोहली
विराट कोहली टी-20 में 13 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने हैं. विराट कोहली के नाम 403 मैच की 386 इनिंग में 13050 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम टी-20 में नौ शतक और 99 अर्धशतक है.