LA Olympics 2028 में इस दिन से शुरू होगा क्रिकेट का धमाल, जानिए टीम इंडिया कब जीतेगी गोल्ड मेडल?
लॉस एंजिल्स में क्रिकेट का रोमांच फैंस को देखने को मिलेगा. खेल के इस महाकुंभ की शुरुआत से पहले आज क्रिकेट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
Cricket Schdule for LA Olympics
Cricket Schedule For LA Olympics 2028: 128 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट का एंट्री आखिरकार ओलंपिक में होने वाली है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश थे. फैंस की खुशी आईसीसी ने आज और डबल कर दी है. दरअसल, आईसीसी ने लॉस एंजिल्स में होने वाले खेलों के इस महाकुंभ में क्रिकेट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.
ओलंपिक में क्रिकेट का शेड्यूल जारी
आईसीसी ने फैंस के साथ इस चीज की जानकारी सझा कर दी है कि क्रिकेट के मुकाबले ओलंपिक 2028 में किस तारीख से शुरू होंगे और मेडल के लिए किस दिन टीमें एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगी.
12 जुलाई से शुरू होगी क्रिकेट की जंग
लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जुलाई से शुरू होगी. वहीं ओलंपिक की आधिकारिक शुरुआत 14 जुलाई से होनी है.
पुरुष और महिला दोनों टीम लेंगी हिस्सा
ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों टीम हिस्सा लेंगी. इस महाकुंभ में दोनों वर्ग से 6-6 टीम भाग लेते हुए नजर आएंगी.
20 जुलाई को महिला टीम जीतेगी मेडल
टी20 फॉर्मेट में होने वाले क्रिकेट के मुकाबले में महिला टीम अपना मेडल मुकाबला 20 जुलाई 2028 को खेलेगी. महिला टीम इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री से कर रही हैं.
इस दिन टीम इंडिया जीतेगी गोल्ड मेडल
दूसरी ओर पुरुष टीम मेडल के लिए 29 जुलाई को भिड़ते हुए नजर आएंगी. यह मुकाबला भारत के दृष्टिकोण से काफी अहम होने वाला है. क्योंकि फैंस को पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन करेगी और गोल्ड मेडल अपने नाम करेगी.