पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर किया क्रिकेट स्ट्राइक, लिया ये बड़ा एक्शन
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए क्रिकेट स्ट्राइक किया है.
Cricket Strike on Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले से भारत में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है. भारत में अलग-अलग हिस्से में पहलगाम हमले को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं.
इसी प्रदर्शन के बीच भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए क्रिकेट स्ट्राइक करने का फैसला किया है. क्रिकेट स्ट्राइक करने से पहले भारत ने राजनायिक संबंधों में कटौती का फैसला किया. अटारी-बाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है और सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया गया है.
इन सब के बाद क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड ने बड़ा फैसला करते हुए पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग बंद करने का निर्णय लिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार फैनकोड ने 24 अप्रैल से भारत में पीएसएल की स्ट्रीमिंग को रोकने का फैसला किया है. फैनकोड वेबसाइट पर पीएसएल 2025 का कंटेंट एक्सेस करने पर 403 एरर दिखा रहा है.
हालांकि फैनकोड की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है. दरअसल, पहलगाम हमले के बाद फैनकोड को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि पहलगाम आंतकी हमने में 26 पर्यटकों की जान आंतकवादियों ने 22 अप्रैल को ली थी. इस हमले के बाद पूरे देश में काफी गुस्से का माहौल है. इसके अलावा पीएसएल के प्रोडक्शन में शामिल भारत के कई अनुभवी दल को भी वापस बुलाने का फैसला किया है.