मुश्किल में वेस्टइंडीज का स्टार क्रिकेटर, 11 महिलाओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप

वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने स्थिति की गंभीरता को स्वीकार किया तथा कानूनी प्रक्रियाओं का सम्मान करने पर जोर दिया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 2, 2025 3:32 PM IST

West Indies cricket team

Sexual assault allegations against West Indies player: वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम के एक सदस्य पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं जिसके बाद टीम के मुख्य कोच डेरेन सैमी ने न्याय की मांग की है, लेकिन साथ ही उन्होंने उचित प्रक्रिया का पालन करने पर भी जोर दिया है.

West Indies test team

11 महिलाओं ने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पर लगाया गंभीर आरोप

गयाना के कैएटूर न्यूज में पिछले सप्ताह प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एक किशोरी सहित 11 महिलाओं ने इस अज्ञात क्रिकेटर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जिनमें से कुछ कथित तौर पर 2023 तक के हैं, अभी तक कोई औपचारिक मामला दायर नहीं किया गया है.

Daren Sammy

मैं अपने खिलाड़ियों के बहुत करीब हूं: सैमी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए सैमी ने स्थिति की गंभीरता को स्वीकार किया तथा कानूनी प्रक्रियाओं का सम्मान करने पर जोर दिया. पूर्व कप्तान सैमी ने कहा, मीडिया में जो कुछ चल रहा है, उससे हम सभी वाकिफ हैं, मैं अपने खिलाड़ियों के बहुत करीब हूं, मैंने उनसे बातचीत की है, एक बात मैं कह सकता हूं कि हम न्याय में विश्वास करते हैं, हमारा समुदाय ऐसा है जो मानता है कि न्याय होना चाहिए.

Daren Sammy

कानून को अपना काम करने देना चाहिए: सैमी

उन्होंने कहा, हालांकि, इसकी एक प्रक्रिया है आरोप लगाए गए हैं और हम अपनी तरफ से हरसंभव मदद करेंगे, ताकि उचित प्रक्रिया और सही प्रणाली का पालन सुनिश्चित किया जा सके. सैमी ने कहा कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कानून को अपना काम करने देना चाहिए.

WI Test team

मुझे पूरा यकीन है कि अंत में न्याय होगा: सैमी

उन्होंने कहा, ये आरोप हैं, हम न्याय प्रणाली को जानते हैं, आपको प्रक्रिया के लिए इंतजार करना होगा, मैं कोई न्यायाधीश नहीं हूं, जो जानकारी सामने आई है, वही हमारे पास है, मुझे पूरा यकीन है कि अंत में न्याय होगा.

west-indies

वेस्टइंडीज की वर्तमान टेस्ट टीम का हिस्सा है क्रिकेटर

जब सैमी से पूछा गया कि क्या क्रिकेट वेस्टइंडीज ने जांच शुरू की है तो उन्होंने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं इसका जवाब नहीं दे सकता, मुझे पूरा यकीन है कि वे सही प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से यहां खेला जाएगा. वेस्टइंडीज का क्रिकेटर जिस पर आरोप लगे हैं, वह वर्तमान में टेस्ट टीम का हिस्सा है.