×

'सॉरी मैं भी काफी...', दिल्ली की हार के बाद टीम के मालिक ने फैंस से मांगी माफी

दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद टीम के सह मालिक पार्थ जिंदल ने फैंस से माफी मांगी है.

DC Owner Say Sorry to Fans: आईपीएल 2025 का जब आगाज हुआ और शुरुआती मुकाबलों में जिस शानदार लय में दिल्ली कैपिटल्स नजर आ रही थी उसे देख सबको यही लग रहा था दिल्ली इस बार आईपीएल का खिताब जीत लेगी.

Delhi Capitals record in IPL 2025

हालांकि दिल्ली कैपिटल्स अपने बेहतरीन लय को बरकरार नहीं रख पाई और लीग के अंतिम के चरण में वह मैच दर मैच लगातार शिकस्त झेलते चली गई.

इन्हीं हार की वजह से दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. बुधवार को टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों 59 रन से मिली हार ने उनके खिताब जीतने की उम्मीद को बुरी तरह तोड़ दिया.

GT VS DC

TRENDING NOW

दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद टीम के सह मालिक पार्थ जिंदल काफी निराश नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से माफी मांगी है.

Delhi Capitals team

दिल्ली के खराब प्रदर्शन और टीम के लीग से बाहर होने से दुखी पार्थ ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से लिखा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के सभी फैंस से सॉरी- आपकी तरह ही मैं भी इस सीजन के बाद वाले आधे हिस्से में परेशान रहा. शुरुआत जितनी शानदार हुई थी, अंत उतना ही और बहुत ही ज्यादा खराब रहा. इस अभियान से कुछ सकारात्मक चीजें भी निकली हैं लेकिन अब सारा फोकस अगले मैच पर है, जिसे हमें जीतने की जरूरत है. सीजन खत्म होने के बाद तमाम पहलुओं पर तमाम चीजों के आत्मपरीक्षण की जरूरत होगी.’

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के आगाज के बाद लगातार चार मैच में जीत दर्ज की थी. हालांकि टीम को आखिरी 7 मैच में 5 हार का सामना करना पड़ा. जिसकी वजह से टीम लीग से बाहर हुई है.

trending this week