DPL: सिमरजीत और दिग्वेश राठी सबसे महंगे खिलाड़ी, नितीश राणा- प्रिंस यादव को मिली मोटी रकम
डीपीएल के दूसरे सत्र में दो हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का जलवा देखने को मिल सकता है.
DPL Auction
DPL Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया. ऑक्शन में सिमरजीत सिंह, दिग्वेश राठी, नितीश राणा और प्रिंस यादव जैसे आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात हुई.
सिमरजीत सिंह लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे सिमरजीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बने. सिमरजीत सिंह को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा है. वह मार्की प्लेयर के रूप में टीम का हिस्सा हैं.
दिग्वेश राठी लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा दिग्वेश राठी दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने उन्हें 38 लाख रुपए में खरीदा. वह मार्की प्लेयर हैं.दिग्वेश राठी को आईपीएल (30 लाख) से ज्यादा पैसे मिले हैं. वह आईपीएल 2025 में नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर काफी चर्चा में रहे थे, उन पर जुर्माना और बैन भी लगा था.
नितीश राणा को भी मिली मोटी रकम
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे नितीश राणा ने हाल ही में यूपी क्रिकेट को छोड़कर दिल्ली में वापस लौटे हैं. उन्हें भी ऑक्शन में मोटी रकम मिली. नितीश राणा को वेस्ट दिल्ली लायंस की टीम ने 34 लाख रुपए में खरीदा
प्रिंस यादव पर भी बरसे पैसे
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा प्रिंस यादव पर भी दिल्ली प्रीमियर लीग ऑक्शन के दौरान पैसे की बरसात हुई. प्रिंस यादव को न्यू दिल्ली टाइगर्स की टीम ने 33 लाख में खरीदा. वह मार्की प्लेयर के रूप में टीम में शामिल हुए हैं. प्रिंस यादव को भी आईपीएल से ज्यादा पैसे मिले हैं.
आर्यवीर कोहली और आर्यवीर सहवाग का दिखेगा जलवा
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सत्र में दो हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का जलवा देखने को मिल सकता है. उभरते हुए लेग-स्पिनर आर्यवीर कोहली विराट के बड़े भाई विकास के बेटे हैं जिन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टारज ने खरीदा। इस टीम में लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार लेग-स्पिनर दिग्वेश राठी (38 लाख रुपये) भी शामिल हैं. इस लीग के शुरुआती सत्र में किसी टीम से बोली हासिल करने में नाकाम रहे अंडर-19 बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख रुपये में खरीदा.