KSCA T20: देवदत्त पडिक्कल बने सबसे महंगे खिलाड़ी, मनीष पांडे पर भी पैसे की बरसात

महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 का आयोजन 11 से 27 अगस्त तक बिना दर्शकों के होगा.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 15, 2025 11:50 PM IST

KSCA T20

KSCA T20 Auction: महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 (KSCA T20) के लिए मंगलवार को खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया. आरसीबी के स्टार खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल, सनराइजर्स हैदराबाद के अभिनव मनोहर और मनीष पांडे पर नीलामी के दौरान पैसे की बरसात हुई. 11 से 27 अगस्त तक बिना दर्शकों के इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.

(Image credit- IPL/BCCI)

देवदत्त पडिक्कल पर लगी सबसे बड़ी बोली

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 से पहले हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सर्वाधिक 13.20 लाख रुपये की बोली हासिल की. हुबली टाइगर्स ने उनके लिए सबसे बड़ी बोली लगाई.

manish-pandey-kkr

मनीष पांडे पर भी पैसे की बरसात

भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे पर भी नीलामी के दौरान पैसे की बरसात हुई. मैसूर वॉरियर्स ने उन्हें 12.20 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा.

Abhinav Manohar

अभिनव मनोहर को भी मिली मोटी रकम

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिनव मनोहर को हुबली टाइगर्स ने खरीदा. अभिनव मनोहर को नीलामी में 12.20 लाख रुपए मिले.

Vidwath Kaverappa

विद्वथ कावेरप्पा पर भी लगी बड़ी बोली

गेंदबाजों में शिवमोग्गा लायंस ने कर्नाटक के तेज गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा के लिए 10.80 लाख रुपये की बड़ी बोली लगाई, जबकि बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने तेज गेंदबाज विद्याधर पाटिल के लिए 8.30 लाख रुपये खर्च किए.

Shreyas-Gopal

श्रेयस गोपाल को मैंगलोर ड्रैगन्स ने खरीदा

शिवमोगा लायंस ने भारत ए के बल्लेबाज अनीश्वर गौतम को 8.20 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा, जबकि मैंगलोर ड्रैगन्स ने अनुभवी श्रेयस गोपाल के लिए 8.60 लाख रुपये की बोली लगाई.