KSCA T20: देवदत्त पडिक्कल बने सबसे महंगे खिलाड़ी, मनीष पांडे पर भी पैसे की बरसात
महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 का आयोजन 11 से 27 अगस्त तक बिना दर्शकों के होगा.
KSCA T20
KSCA T20 Auction: महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 (KSCA T20) के लिए मंगलवार को खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया. आरसीबी के स्टार खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल, सनराइजर्स हैदराबाद के अभिनव मनोहर और मनीष पांडे पर नीलामी के दौरान पैसे की बरसात हुई. 11 से 27 अगस्त तक बिना दर्शकों के इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.
देवदत्त पडिक्कल पर लगी सबसे बड़ी बोली
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 से पहले हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सर्वाधिक 13.20 लाख रुपये की बोली हासिल की. हुबली टाइगर्स ने उनके लिए सबसे बड़ी बोली लगाई.
मनीष पांडे पर भी पैसे की बरसात
भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे पर भी नीलामी के दौरान पैसे की बरसात हुई. मैसूर वॉरियर्स ने उन्हें 12.20 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा.
अभिनव मनोहर को भी मिली मोटी रकम
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिनव मनोहर को हुबली टाइगर्स ने खरीदा. अभिनव मनोहर को नीलामी में 12.20 लाख रुपए मिले.
विद्वथ कावेरप्पा पर भी लगी बड़ी बोली
गेंदबाजों में शिवमोग्गा लायंस ने कर्नाटक के तेज गेंदबाज विद्वथ कावेरप्पा के लिए 10.80 लाख रुपये की बड़ी बोली लगाई, जबकि बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने तेज गेंदबाज विद्याधर पाटिल के लिए 8.30 लाख रुपये खर्च किए.
श्रेयस गोपाल को मैंगलोर ड्रैगन्स ने खरीदा
शिवमोगा लायंस ने भारत ए के बल्लेबाज अनीश्वर गौतम को 8.20 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा, जबकि मैंगलोर ड्रैगन्स ने अनुभवी श्रेयस गोपाल के लिए 8.60 लाख रुपये की बोली लगाई.