×

NZ VS ZIM: 10 साल बाद हुई भिड़ंत, न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंदा

न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉनवे ने भी इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं मैट हेनरी ने गेंद से कहर बरपाया.

ZIM VS NZ

ZIM VS NZ

NZ VS ZIM: न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच 10 साल बाद इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया. शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने इस मैच में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हरा दिया.

Zim bowling
Zim bowling

त्रिकोणीय सीरीज में जिम्बाब्वे की दूसरी हार

त्रिकोणीय टी20 सीरीज में मेजबान जिम्बाब्वे को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद जिम्बाब्वे को शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया.

Zim batting
Zim batting

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए. जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक 36 वेस्ले मेधवेरे ने बनाए. ब्रायन बेनेट ने 21 रन, सिकंदर रजा और रेयान बर्ल ने 12-12 रन और टोनी मुनयोंगा ने 13 रन बनाए. बल्लेबाज शुरुआत मिलने के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और यही वजह रही कि टीम 121 रन का मामूली लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रख पाई.

Mat Henry
Mat Henry

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र को 1-1 विकेट मिला.

NZ Win
NZ Win

न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीता मुकाबला

न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने टिम सिफर्ट के रूप में 5 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया, दूसरे विकेट के लिए डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र ने 59 रन की साझेदारी की, टीम का स्कोर जब 64 था, उस समय रवींद्र 19 गेंद पर 4 छक्के और 1 चौके लगाते हुए 30 रन बनाकर आउट हुए.

Devon Conway
Devon Conway

डेवॉन कॉनवे ने जड़ा अर्धशतक

डेवॉन कॉनवे ने इसके बाद डेरिल मिचेल के साथ 58 रन जोड़ते हुए टीम को 8 रन से जीत दिला दी. कॉनवे 40 गेंद पर 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 59 रन और मिचेल 19 गेंद पर 1 छक्का और 1 चौके की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहे. कॉन्वे को उनकी 59 रन की नाबाद पारी के लिए मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

NZ Partnership
NZ Partnership

10 साल बाद आमने-सामने हुई दोनों टीमें

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड की टीम टी-20 में 10 साल बाद आमने- सामने हुई थी. इससे पहले अगस्त 2015 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 80 रन से हराया था.

trending this week