डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली- बाबर आजम पीछे छूटे
डेवाल्ड ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 26 बॉल में 53 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने एक चौका और छह छक्के लगाए.
Dewald Brevis Record
Dewald Brevis Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 26 बॉल में 53 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने एक चौका और छह छक्के लगाए. इस पारी से डेवाल्ड ब्रेविस ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने विराट कोहली और बाबर आजम जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
डेवाल्ड ब्रेविस ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
डेवाल्ड ब्रेविस ने 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रवि बोपारा के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने साल 2014 में होबार्ट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में सिर्फ 23 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी. ब्रेविस ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी के दौरान पारी के 10वें ओवर में अरोन हार्डी की गेंद पर लगातार चार छक्के लगाए. डेवाल्ड ब्रेविस अब टी20 इंटरनेशनल में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी मुकाबले में चार गेंदों में लगातार चार छक्के लगाए हैं.
विराट कोहली को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया में विदेशी बल्लेबाज के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब डेवाल्ड ब्रेविस के नाम दर्ज हो गया है. उनके नाम कुल 14 छक्के हो गए हैं. उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 13 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था. शिखर धवन और आंद्रे रसेल नौ-नौ छक्के के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रुप से तीसरे नंबर पर हैं.
बाबर आजम का भी रिकॉर्ड तोड़ा
डेवाल्ड ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 180 रन बनाए और बाबर आजम (163 रन) को पीछे छोड़ दिया. बाबर आजम ने साल 2018-19 में यह कारनामा किया था. इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने साल 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में कुल 199 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीका ने गंवाई सीरीज
हालांकि डेवाल्ड ब्रेविस की इस पारी के बावजूद साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-2 से गंवा दी. ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल की पारी से तीसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हरा दिया.