पहले बने वर्ल्ड चैंपियन, फिर जीता IPL खिताब लेकिन तब भी अधूरी रह गई दिनेश कार्तिक की 5 ख्वाहिशें

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए. हालांकि फिर भी उनकी 5 ख्वाहिशें अधूरी रह गई.

By Saurav Kumar Last Updated on - August 23, 2024 4:04 PM IST

Dinesh Karthik gives a Massive Suggestion to India's Selection Committee before Australia Series

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किया. वह टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने आईपीएल खिताब भी जीता. फिर भी उनके करियर की 5 ख्वाहिशें ऐसी रही जो पूरी नहीं हो पाई.

दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. हालांकि कार्तिक भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाए. भारत को वनडे वर्ल्ड कप जिताना कार्तिक की बड़ी ख्वाहिश थी.

दिनेश कार्तिक लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे. हालांकि वह कभी भी इस टीम को चैंपियन नहीं बना पाए. आरसीबी को चैंपियन बनाने की इच्छा दिनेश कार्तिक के मन में ही रह गई.

दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट चेन्नई से खेलते थे. वह आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहते थे. इसे लेकर कार्तिक ने कई बार अपनी इच्छा व्यक्त की थी. हालांकि कार्तिक की यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी.

दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेला है. हालांकि वह टी20 या वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए. कार्तिक का एक मात्र शतक टेस्ट फॉर्मेट में आया था. वनडे और टी20 में शतक नहीं लगाने का मलाल कार्तिक के अंदर रह गया.

दिनेश कार्तिक अपने करियर में कमबैक के लिए जाने गए. उन्होंने हमेशा धमाकेदार अंदाज में कमबैक किया. हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि कई बार कमबैक के बाद भी कार्तिक भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में 100 मुकाबले नहीं खेल पाए. कार्तिक ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले.