टेस्ट में डक (0 रन) पर बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा शिकार करने वाले गेंदबाज, भारत का दबदबा

टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजों को सबसे अधिक बिना खाता खोले आउट करने वाले गेंदबाज…

By Saurav Kumar Last Updated on - October 14, 2024 6:32 PM IST

Shane Warne

Dismissing Batters for Duck: टेस्ट में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को बिना रन बनाए यानि 0 के स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट.

1. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर के 708 विकेट में 102 विकेट बल्लेबाजों को शून्य पर आउट करते हुए लिए हैं. वह डक पर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में पहले स्थान पर काबिज हैं.

2. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 102 बार बल्लेबाजों को बिना खाता खोले आउट किया है. मुरलीधरन ने कुल 800 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं.

3. रविचंद्रन अश्विन (भारत)

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. अश्विन ने अब तक टेस्ट में 77 बल्लेबाजों का शिकार डक यानि 0 के स्कोर पर किया है. अश्विन अब तक अपने करियर में 527 विकेट झटक चुके हैं.

4. अनिल कुंबले (भारत)

भारत के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट करियर में 77 बल्लेबाजों को बिना खाता खोले आउट किया था. कुंबले ने टेस्ट करियर में कुल 619 विकेट हासिल किए थे.

5. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने टेस्ट करियर में 59 बार बल्लेबाजों को शून्य के स्कोर पर आउट किया है. नाथन लायन ने अब तक कुल 530 विकेट अपने नाम किए हैं.