IPL 2025: इंग्लैंड में हो सकते हैं आईपीएल के शेष मुकाबले, ईसीबी ने BCCI को दिया ऑफर
पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कहा है कि अगर भारत चाहे तो वो आईपीएल के बचे मुकाबले यूके में करा सकता है.
RCB VS CSK Match records
ECB offered BCCI: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण शुक्रवार को आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया है. बीसीसीआई ने कहा है कि ऐसे समय में जब देश आतंकवादी हमले और सीमा पार से अनुचित आक्रमण का जवाब दे रहा है तब किसी भी चीज से राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है. हालांकि बीसीसीआई ने कहा कि वह टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और आयोजन स्थलों के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी. बीसीसीआई के पास टूर्नामेंट को दूसरे देश में शिफ्ट करने का विकल्प है. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को आईपीएल 2025 का आयोजन अपने देश में कराने का ऑफर दिया है.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिया ऑफर
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के बचे हुए मैचों का आयोजन अपने यहां कराने का ऑफर दिया है. द क्रिकेटर की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट आईपीएल का आयोजन कराने को तैयार है. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
माइकल वॉन ने भी इंग्लैंड में टूर्नामेंट कराने का दिया सुझाव
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि अगर भारत चाहे तो वो आईपीएल के बचे मुकाबले यूके में करा सकता है. उन्होंने एक्स पर लिखा मैं सोच रहा था कि क्या आईपीएल को इंग्लैंड में आयोजित करना संभव है? हमारे पास सभी जरूरी वेन्यू मौजूद हैं. और फिर भारतीय खिलाड़ी यहीं रहकर टेस्ट सीरीज भी खेल सकते हैं. यह मेरा बस एक विचार है.
जून में टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा
टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की शुरुआत होगी.
यूएई भी है विकल्प
बीसीसीआई ने एक सप्ताह के लिए आईपीएल को सस्पेंड किया है. यानी अभी इसी महीने में आईपीएल के पूरा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में यूएई में टूर्नामेंट को पूरा कराने का भारत के पास ऑप्शन हैं.
धर्मशाला में रद्द करना पड़ा था मैच
जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष के कारण पूरी लीग के रद्द होने का खतरा पैदा हो गया था. टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया था.