'अनलकी' रहे यह आठ बल्लेबाज, रणजी ट्रॉफी में नर्वस नाइंटीज का बने शिकार
रणजी ट्रॉफी के आखिरी राउंड के मैच में खेल के पहले दो दिन में भारत के कई स्टार बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार बने.
(Image credit-X)
Nervous 90s in the last round of the Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के आखिरी राउंड के मैच खेले जा रहे हैं. पहले दो दिन के खेल में भारत के कई स्टार बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज का शिकार बने. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे तथा युवा स्टार आयुष बदोनी शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए. नर्वस नाइंटीज का शिकार बनने वाले बैटर्स की लिस्ट…
01. चेतेश्वर पुजारा
सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा पुजारा खेल के पहले दिन असम के खिलाफ मात्र एक रन से अपने शतक से चूक गए. वह 99 रन पर के स्कोर पर आउट हुए.
02. आयुष बडोनी
दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने दिल्ली को मुश्किल हालात से उबारा. कोहली (6) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए बदोनी ने रेलवे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 99 रन के स्कोर पर खेल के दूसरे दिन उनकी पारी को कर्ण शर्मा ने रोक दिया, वह भी एक रन से शतक से चूके.
03. आयुष पांडेय
छत्तीसगढ़ के ओपनर आयुष पांडेय भी नर्वस नाइंटीज का शिकार बने. आयुष पांडेय एक रन से शतक से चूके और चंडीगढ़ के खिलाफ 99 रन बनाकर आउट हो गए.
04. अजिंक्य रहाणे
मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी शतक के करीब पहुंचकर आउट हो गए. मेघालय के खिलाफ मैच में खेल के पहले दिन वह 96 रन के स्कोर पर आउट हुए और चार रन से शतक से चूक गए.
05. उपेंद्र यादव
रेलवे के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव के पास भी दिल्ली के खिलाफ शतक लगाने का मौका था, मगर वह खेल के पहले दिन 95 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.
06. अमृत लुबाना
चंडीगढ़ के बल्लेबाज अमृत लुबाना भी नर्वस नाइंटीज का शिकार बने. छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने 94 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया.
07. अभिजीत तोमर
राजस्थान के ओपनर अभिजीत तोमर भी शतक नहीं लगा सके, आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में खेल के पहले दिन वह 94 रन बनाकर आउट हुए.
08. मयंक अग्रवाल
हरियाणा के खिलाफ कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल भी नर्वस नाइंटी हो गए. 33 साल के मयंक अग्रवाल ने खेल के पहले दिन 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.