ENG vs IND: एजबेस्टन की ऐतिहासिक जीत के ये रहे 5 सूरमा, किसी ने गेंद तो किसी ने बल्ले से किया करिश्मा
भारतीय टीम ने एजबेस्टन में इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया है. भारत के जीत के ये रहे 5 हीरो.
5 Heros of Edgebeston Test Win: भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए एजबेस्टन टेस्ट में 336 रन से यादगार जीत दर्ज कर ली है. भारत ने पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मुकाबला जीता है. भारत की इस जीत में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत के कई खिलाड़ियों ने इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई है. हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने भारत की यह जीत अपने प्रदर्शन से पक्की कर दी थी.
1. शुभमन गिल
भारतीय टीम के जीत के सबसे बड़े हीरो खुद कप्तान शुभमन गिल रहे. गिल के लिए यह टेस्ट बतौर बल्लेबाज काफी खास भी रहा. उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए 287 गेंद में 30 चौके और 3 छक्के की मदद से 269 रन बनाए. गिल का बल्ला दूसरी पारी में भी चलता रहा और उन्होंने दूसरी पारी में 161 रन की दमदार पारी खेलकर भारत को 607 रन की बड़ी बढ़त दिलाई. इस मुकाबले में कप्तान गिल ने 430 रन बनाए.
2. रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की भूमिका भी काफी अहम रही. जडेजा ने गेंद से भले ही ज्यादा प्रभावित नहीं किया लेकिन बल्ले से जडेजा ने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. जडेजा ने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में नाबाद 69 रन बनाए.
3. मोहम्मद सिराज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में गेंद से गजब का कहर बरपाया. सिराज ने पहली पारी में इंग्लैंड को बुरी तरह से तंग करते हुए 6 बल्लेबाजों का शिकार किया. सिराज ने दूसरी पारी में भी 1 विकेट झटका.
4. आकाशदीप सिंह
गेंदबाजी में आकाशदीप ने भी सबको काफी प्रभावित किया. आकाशदीप ने दोनों ही पारियों में गेंद से गदर मचाया. आकाशदीप सिंह ने पहली पारी में 4 इंग्लिश खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं दूसरी पारी में वह और भी खतरनाक हो गए और उन्होंने अपने करियर का पहला फाइफर लेते हुए 6 विकेट अपने नाम किए.
5. ऋषभ पंत
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई. पंत ने दूसरी पारी में बल्ले से तूफानी अर्धशतक ठोका. उन्होंने 58 बॉल पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रन बनाए और इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.