ENG vs IND: भारत की बढ़ेगी मुश्किलें...4 साल बाद इंग्लिश टीम में लौटा खूंखार गेंदबाज
एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में खूंखार गेंदबाज की वापसी हुई है.
England Squad for 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला समाप्त हो चुका है. पहले मैच में इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से कमाल की जीत अर्जित की थी. इस जीत के बाद अब इंग्लैंड ने 2 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
जोफ्रा आर्चर की टीम में हुई वापसी
इंग्लैंड के लिए दूसरे टेस्ट से पहले बड़ी खुशखबरी भी है. दरअसल, टीम के खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंग्लिश स्क्वॉड में शामिल कर लिए गए हैं. वह दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
4 साल आर्चर की स्क्वॉड में वापसी
30 वर्षीय इस तेज गेंदबाज का इंग्लैंड के स्क्वॉड में शामिल होना भारत के लिए बुरी खबर है. दरअसल, जोफ्रा आर्चर दुनिया के सबसे खूंखार तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. वह भारत के बल्लेबाजों का एजबेस्टन टेस्ट में कड़ी टेस्ट लेते हुए नजर आ सकते हैं.
भारत की बढ़ेंगी मुश्किलें
जोफ्रा आर्चर का टेस्ट करियर अभी तक ज्यादा लंबा नहीं रहा है. 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक 13 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने तेज तर्रार गेंदबाजी के दमपर 42 बल्लेबाजों का शिकार किया है. वह इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.