ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, घातक गेंदबाज की हुई वापसी
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लिश टीम में घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है.
Jofra Archer Return: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाना है. इस मैच से पहले अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहला मुकाबला इंग्लैंड ने तो दूसरा मुकाबला भारत ने अपने नाम किया था.
इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान
अब इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स पर खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले से पहले अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लिश टीम में घातक तेज गेंदबाज की वापसी हुई है.
जोफ्रा आर्चर की वापसी
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा करते हुए बताया कि लॉर्ड्स में तेज तर्रार खतरनाक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक्शन में दिखने वाले हैं. आर्चर का आना इंग्लैंड के लिए बहुत अच्छी खबर है.
4 साल बाद टीम में लौटे आर्चर
जोफ्रा आर्चर 4 साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड की टेस्ट प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं. आर्चर आखिरी बार फरवरी 2021 में खेलते हुए नजर आए थे. अब लॉर्ड्स में आर्चर गेंद से कहर बरपाते हुए नजर आएंगे.
लॉर्ड्स में स्मिथ को किया था चोटिल
जोफ्रा आर्चर को इंग्लिश टीम में जोशुआ टंग की जगह पर रखा गया है. आर्चर को लॉर्ड्स का मैदान काफी पसंद है. इसी मैदान पर एशेज के दौरान उन्होंने कंगारू टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को अपनी रफ्तार के दमपर चोटिल किया था.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.