×

ENG vs IND: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, बशीर बाहर, इस फिरकी गेंदबाज को मिला मौका

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इंग्लिश स्क्वॉड में शोएब बशीर को बाहर कर दिया गया है.

England Announces Squad: इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इंग्लिश टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर मुकाबला जीत अपनी बढ़त को मजबूत किया है. अब लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

England cricket team

इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफेर्ड में होने वाले मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इंग्लैंड के स्क्वॉड में कई बड़े बदलाव हुए हैं. इसमें सबसे बड़ा चेंज फिरकी गेंदबाज शोएब बशीर का बाहर होना है.

शोएब बशीर स्क्वॉड से बाहर

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान शोएब बशीर की उंगली पर चोट लगी थी और वह टूट गई थी. उनके इस चोट की वजह से ही उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है.

TRENDING NOW

लियाम डॉसन की हुई स्क्वॉड में एंट्री

शोएब बशीर की जगह पर बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज लियाम डॉसन को इंग्लिश स्क्वॉड में जोड़ा गया है. लियाम के जुड़ने के बाद माना यही जा रहा है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलते हुए भी नजर आएंगे.

Jacob bathell

जैकेब बेथेल को किया गया शामिल

लियाम के अलावा जैकेब बेथेल को भी इंग्लैंड के स्क्वॉड में जोड़ा गया है. जैकेब एक प्रतिभावान युवा बल्लेबाज हैं. बेथेल को भी मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.

Team India

वापसी करने उतरेगी टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत 23 जुलाई से होने वाली है. इस मुकाबले में भारतीय टीम वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी और हर हाल में जीत दर्ज सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी.

trending this week