ENG vs IND: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, बशीर बाहर, इस फिरकी गेंदबाज को मिला मौका

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इंग्लिश स्क्वॉड में शोएब बशीर को बाहर कर दिया गया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 15, 2025 4:52 PM IST

England Announces Squad: इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इंग्लिश टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर मुकाबला जीत अपनी बढ़त को मजबूत किया है. अब लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफेर्ड में होने वाले मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इंग्लैंड के स्क्वॉड में कई बड़े बदलाव हुए हैं. इसमें सबसे बड़ा चेंज फिरकी गेंदबाज शोएब बशीर का बाहर होना है.

शोएब बशीर स्क्वॉड से बाहर

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान शोएब बशीर की उंगली पर चोट लगी थी और वह टूट गई थी. उनके इस चोट की वजह से ही उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है.

लियाम डॉसन की हुई स्क्वॉड में एंट्री

शोएब बशीर की जगह पर बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज लियाम डॉसन को इंग्लिश स्क्वॉड में जोड़ा गया है. लियाम के जुड़ने के बाद माना यही जा रहा है कि वह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलते हुए भी नजर आएंगे.

जैकेब बेथेल को किया गया शामिल

लियाम के अलावा जैकेब बेथेल को भी इंग्लैंड के स्क्वॉड में जोड़ा गया है. जैकेब एक प्रतिभावान युवा बल्लेबाज हैं. बेथेल को भी मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.

वापसी करने उतरेगी टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत 23 जुलाई से होने वाली है. इस मुकाबले में भारतीय टीम वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी और हर हाल में जीत दर्ज सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी.