आप आईपीएल देख रहे थे उधर इंग्लैंड ने बहुत बड़ा खेल कर दिया
इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 50 ओवर में आठ विकेट पर 400 रन बनाए. इस मैच में इंग्लैंड ने बड़ा कीर्तिमान बनाया.
(Image credit- @englandcricket X)
England cricket team Record in ODI: आईपीएल 2025 के बीच इंग्लैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया. आरसीबी के बल्लेबाज जैकब बैथल ने आईपीएल से लौटते हुए इंटरनेशनल मैच में धमाकेदार पारी खेली.
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए 400 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने पहले वनडे मैच में 50 ओवर में आठ विकेट पर 400 रन का विशाल स्कोर बनाया. जैकब बैथल ने सबसे ज्यादा 53 बॉल में 82 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने आठ चौके और पांच छक्के लगाए.
इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक
जैकब बैथल के अलावा बेन डकेट (60) और जो रूट (57) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. बतौर कप्तान पहले मैच में हैरी ब्रूक के बल्ले से अर्धशतक लगाया. हैरी ब्रूक ने 45 गेंद में 58 रन की पारी खेली.
इंग्लैंड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड की टीम के सात बल्लेबाजों ने इस मैच में 30 प्लस का स्कोर बनाया. वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब एक इनिंग में सात बल्लेबाजों ने 30 प्लस से ज्यादा का स्कोर बनाया है. जैकब बैथल, बेन डकेट, हैरी ब्रूक और जो रूट के अर्धशतक के अलावा इस मैच में जेमी स्मिथ ने 37 रन, जोस बटलर ने 37 रन और विल जैक्स ने 39 रन (24 बॉल) की पारी खेली. इसके अलावा इंग्लैंड पहली टीम है, जिसने 400 रन बनाए है और उसमें एक भी शतक शामिल नहीं है.
आईपीएल से लौटे बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन
आरसीबी के बल्लेबाज जैकब बैथल के अलावा गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज जोस बटलर और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज विल जैक्स ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के बल्लेबाज नेशनल ड्यूटी को लेकर आईपीएल से वापस लौटे हैं.
इंग्लैंड ने 238 रन से जीता मुकाबला
इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 238 रन से हराया. 401 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 26.2 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई, साकिब महमूद और जेमी ओवरटन ने तीन-तीन विकेट चटकाए.