भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज के पहले टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा.
England test team
IND VS ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इंग्लैंड की टीम को इस सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है
इंग्लैंड का प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल
चोट से जूझ रही इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज के पहले टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस है.
गस एटकिंसन के खेलने पर सस्पेंस
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन का हैमस्ट्रिंग चोट के कारण भारत के खिलाफ हो रहे पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है. गट एटकिंसन गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी टीम में अपना योगदान देते हैं.
दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, गेंदबाज गस एटकिंसन का भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है क्योंकि उनकी दाहिनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया.
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में हुए थे चोटिल
27 वर्ष के एटकिंसन को जिम्बाब्वे में पिछले महीने टेस्ट के दौरान चोट लगी थी जिससे वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल सके थे.
इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका
अगर गस एटकिंसन फिट नहीं होते हैं तो यह इंग्लैंड के लिये बड़ा झटका होगा क्योंकि मार्क वुड और ओली स्टोन पहले से चोटिल हैं.