डेब्यू मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज सोनी बेकर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में...
इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवरों में महज 131 रन पर सिमट गई, साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 21वें ओवर में हासिल कर लिया. एडेन मारक्रम ने सोनी बेकर की इस मैच में जमकर धुनाई की.
Sunny Baker
Sonny Baker Shameful Record: इंग्लैंड की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवरों में महज 131 रन पर सिमट गई, साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 21वें ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज सोनी बेकर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
डेब्यू मैच में सोनी बेकर के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सोनी बेकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में डेब्यू किया. 22 साल के सोनी बेकर ने डेब्यू मैच में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए एक ही मैच में सर्वाधिक रन लुटाने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
सोनी बेकर ने लुटाए 76 रन
सोनी बेकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में सात ओवरों में 10.90 की इकॉनमी के साथ 76 रन लुटाए, इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए यह सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड है.
लियाम डॉसन के नाम था पहले यह रिकॉर्ड
इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के गेंदबाज लियाम डॉसन के नाम था, जिन्होंने साल 2016 में पाकिस्तान के विरुद्ध 70 रन दिए थे. लिस्ट में डेविड लॉरेंस तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने साल 1991 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में 67 रन लुटाए थे.
ओवरऑल चौथे नंबर पर हैं सोनी बेकर
लियाम डॉसन ओवरऑल वनडे में डेब्यू में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में चौथे नंबर पर है. वेस्टइंडीज के के जे हार्डिंग ने 2021 में डेब्यू मैच में 88 रन लुटाए थे. श्रीलंका के चामिंडा भंडारा 83 रन के साथ दूसरे और कनाडा के आरआर जोशी 77 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
द हंड्रेड में सोनी बेकर ने किया था शानदार प्रदर्शन
सोनी बेकर ने द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड की वनडे टीम में जगह मिली. उन्होंने हंड्रेड 2027 में सात मैच में नौ विकेट अपने नाम किए थे.