आखिरी बॉल पर जीती इंग्लैंड की टीम, भारतीय महिला टीम ने 3-2 से जीती सीरीज
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान इंग्लैंड की टीम को आखिरी ओवर में छह रनों की ज़रूरत थी, इस ओवर में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला.
Team India win series
INDW VS ENGW 5th T20I: एजबेस्टन में खेले गए रोमांचक आखिरी ओवर में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया. घरेलू मैदान पर इंग्लैंड ने 167 रन का टारगेट हासिल किया, जो इंग्लैंड का घरेलू मैदान पर सबसे सफल टी20I लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड है. हालांकि हार के बावजूद भारतीय महिला टीम ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली.
आखिरी ओवर में दिखा जबरदस्त रोमांच
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम को आखिरी ओवर में छह रनों की ज़रूरत थी. अरुंधति रेड्डी ने पहली तीन गेंदें शानदार फेंकी, जिसमें टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स को आउट किया और केवल एक रन दिया. लेकिन सोफी एक्लेस्टोन और पैगे स्कोल्फील्ड ने संयम बनाए रखा और इंग्लैंड को जीत दिलाई. नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट का एक करीबी मौका होने के बावजूद आखिरी गेंद पर जीत पक्की कर दी.
डैनी वायट-हॉज और सोफिया डंकले के बीच शतकीय साझेदारी
इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा करने की नींव डैनी वायट-हॉज और सोफिया डंकले के बीच 101 रनों की शुरुआती साझेदारी ने रखी. अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही वायट-हॉज ने 37 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली और शुरुआत से ही आक्रामक रहीं. डंकली ने 30 गेंदों पर 46 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया और दोनों ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए पहले छह ओवरों में 57 रन बनाए. राधा यादव ने 11वें ओवर में डंकली को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा और इसके साथ ही एक छोटी सी साझेदारी टूटने लगी. दीप्ति शर्मा ने वायट-हॉज और माइया बाउचियर को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया और इंग्लैंड का स्कोर अचानक 3 विकेट पर 139 रन हो गया.
एक्लेस्टोन ने आखिरी बॉल पर दिलाई इंग्लैंड को जीत
कप्तान ब्यूमोंट ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाकर जवाबी हमला किया, मगर अरुंधति रेड्डी के अंतिम ओवर में उनकी पहली ही गेंद वह आउट हो गई. इसके बाद राधा ने डाइविंग करते हुए जोन्स का शानदार कैच लपका और इंग्लैंड को अभी भी तीन गेंदों पर पांच रन चाहिए थे. एक्लेस्टोन ने फिर शॉर्ट थर्ड के ऊपर से एक गेंद को तीन रन के लिए भेज दिया, स्कोल्फील्ड ने एक गेंद को ऑफ साइड में टैप किया और अंत में एक्लेस्टोन (चार रन नाबाद) ने आखिरी बॉल पर एक रन लेकर इंग्लैंड की जीत पक्की कर दी. आखिरी बॉल पर भारत के पास एक्लेस्टोन को रन आउट करने का मौका था, मगर भारतीय खिलाड़ी रन आउट नहीं कर सके.
शेफाली वर्मा की धमाकेदार पारी
इससे पहले, शेफाली वर्मा ने पहली पारी में 41 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली. स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के जल्दी आउट होने के बावजूद, शेफाली ने भारत को आधे समय तक 3 विकेट पर 94 रन तक पहुंचाया, लेकिन इंग्लैंड के स्पिनरों ने दबाव बनाए रखा.
चार्ली डीन ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल
चार्ली डीन ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें शेफाली और हरमनप्रीत कौर के महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे. एक्लेस्टोन ने 19वें ओवर में खतरनाक ऋचा घोष सहित दो विकेट लिए, जिससे भारत ने 7 विकेट पर 167 रन बनाए. चार्ली डीन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.