इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने ODI में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा

इंग्लैंड की महिला टीम ने दूसरे वनडे मैच में भारत को आठ विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की टीम ने इस जीत के साथ वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 20, 2025 1:33 PM IST

England women team

England women cricket team creates History: इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत आठ विकेट से जीता. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.

England-Womens-team

इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया

लॉर्ड्स में खेले गए मैच इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने 29 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 143 रन बनाए. इंग्लैंड को शुरुआत में 29 ओवरों में 144 रन का टारगेट मिला था, मगर 19वें ओवर के दौरान एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी और इंग्लैंड के टारगेट में बदलाव हुआ, इंग्लैंड को जीत के लिए 24 ओवरों में 115 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे इंग्लैंड ने 21 ओवरों में हासिल कर लिया. इंग्लैंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है. अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

England-Women

01. इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम बन गई है. इंग्लैंड ने अपने घरेलू मैदान पर अब तक 182 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 121 मुकाबले में उसने जीत दर्ज की है.

Australia women cricket team

02. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर 146 वनडे मैच खेले है, जिसमें टीम को 120 मैच में जीत मिली है.

NZ-Women

03. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. न्यूजीलैंड की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 166 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 86 मैच में जीत मिली है.

Indian women cricket team

04. भारत

भारतीय महिला टीम का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. भारतीय महिला टीम ने घरेलू मैदान पर 131 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया को 81 मैच में जीत मिली है.