ENG vs IND: यशस्वी जायसवाल ने हासिल किया बड़ा मुकाम, हेड कोच गौतम गंभीर के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए टेस्ट में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
Fastest 2 Thousand Test Runs: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एजबेस्टन टेस्ट में बड़ा मुकाम हासिल करते हुए 2 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने भारत के लिए सबसे तेज 2 हजार टेस्ट रन बनाए हैं.
1. यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने महज 40 पारियों में 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. वह भारत के लिए सबसे तेज 2 हजार टेस्ट रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
2. राहुल द्रविड़
जायसवाल से पहले भारत के पूर्व हेड कोच और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने भी अपनी 40वीं टेस्ट पारी में 2 हजार रन पूरे किए थे. द्रविड़ टेस्ट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं.
3. वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और टेस्ट में बल्ले से कई बार कमाल करने वाले वीरेंद्र सहवाग लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर की 40वीं पारी में 2 हजार रन पूरे किए थे.
4. विजय हजारे
भारत के पूर्व कप्तान विजय हजारे ने 43 पारियों में 2000 रन का आंकड़ा छू लिया था. विजय हजारे की क्लासिक बल्लेबाजी और उनके कलाई के शॉट्स के दिवाने क्रिकेट जगत में लाखों में मौजूद हैं.
5. गौतम गंभीर
भारतीय टीम के मौजूदा कोच और 2007 T20 और 2011 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले गौतम गंभीर ने 43 टेस्ट पारियों में 2 हजार रन पूरे किए थे.