IPL टीम के लिए सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स, शुभमन गिल की एंट्री
शुभमन गिल ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने खास लिस्ट में जगह बना ली है.
(Image credit- IPL/BCCI X)
Fastest 2000 runs for an IPL team: आईपीएल 2025 में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा. इस अर्धशतकीय पारी के साथ शुभमन गिल ने एक खास कीर्तिमान हासिल किया. वह आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए. IPL टीम के लिए सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट
01. क्रिस गेल
क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे पहले एक टीम के लिए दो हजार रन बनाने का कारनामा किया था. वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 41 पारी में दो हजार रन बनाए थे.
02. केएल राहुल
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 43 पारी में आईपीएल में दो हजार रन पूरे किए थे.
03. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 47 पारी में आईपीएल में दो हजार रन पूरा करने का कारनामा किया था.
04. जोस बटलर
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 49 इनिंग में दो हजार रन पूरे किए थे.
05. शुभमन गिल
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम लिस्ट में शामिल हो गया है. वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 51 इनिंग में दो हजार रन पूरे किए हैं.