आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर्स, टॉप-7 में दो भारतीय

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के नाम है. पिछले 14 साल से यह रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - March 18, 2025 5:23 PM IST

(Image credit- X)

Fastest Ball in IPL History: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होना है. टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले टॉप-7 गेंदबाजों की लिस्ट…

(Image credit- X)

01. शॉन टेट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स के खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बल्लेबाज आरोन फिंच को 157.71 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

(Image credit- X)

02. लॉकी फर्ग्युसन

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. लॉकी फर्ग्युसन ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर के खिलाफ 157. 3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.

(Image credit- IPL T20 X)

03. उमरान मलिक

भारत के उमरान मलिक का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. उमरान मलिक ने साल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल के खिलाफ 157 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकी.

(Image credit- IPL/BCCI)

04. एनरिख नॉर्खिया

साउथ अफ्रीका के एनरिख नॉर्खिया इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. एनरिख नॉर्खिया ने साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर के खिलाफ 156.22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.

(Image credit- IPL/BCCI)

05. उमरान मलिक

भारत के उमरान मलिक का नाम एक बार फिर इस लिस्ट में शामिल है. उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. उमरान मलिक ने साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया.

Mayank-Yadav

06. मयंक यादव

उमरान मलिक के बाद मयंक यादव आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. मयंक यादव लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं. उनकी सबसे तेज गेंद 155.28 किलोमीटर प्रति घंटे की थी जो 2024 के आईपीएल संस्करण में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में आई थी.

(Image credit- IPL/BCCI)

07. एनरिख नॉर्खिया

साउथ अफ्रीका के एनरिख नॉर्खिया इस लिस्ट में एक बार से फिर से मौजूद हैं. उन्होंने साल 2020 दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 155.10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.