भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर्स, जेमी स्मिथ की लिस्ट में एंट्री

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ नाबाद 184 रन की पारी खेली, जो किसी भी इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 5, 2025 10:09 AM IST

Jamie Smith

Fastest century against India in Test: भारत और इंग्लैंड की टीम बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने है. इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन की पारी खेली, जो किसी भी इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज का टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने सिर्फ 80 गेंद में शतक लगाया जो भारत के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का चौथा सबसे तेज शतक है. भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट

David-warner-Australia

01. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के डेवि़ड वॉर्नर के नाम टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. वॉर्नर ने साल 2011 में पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में 69 बॉल में सेंचुरी लगाई थी.

AB de Villiers

02. एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. एबी डिविलियर्स ने 2010 में सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ सिर्फ 75 गेंद में शतक जड़ा था.

Shahid Afridi

03. शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. शाहिद अफरीदी ने 2006 में लाहौर में 78 गेंद में शतक लगाने का कारनामा किया था.

jamie smith century

04. जेमी स्मिथ

इंग्लैंड के जेमी स्मिथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने बर्मिंघम में साल 2025 में 80 गेंद में शतक जड़ा. वह भारत के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं.

Kamran Akmal

05. कामरान अकमल

पाकिस्तान के कामरान अकमल का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. कामरान अकमल ने साल 2006 में लाहौर में 81 गेंद में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.

Adam Gilchirist

06. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. ए़डम गिलक्रिस्ट ने मुंबई में साल 2001 में 84 गेंद में शतक लगाने का कारनामा किया था.

clive-lyod

07. क्लाइव लायड

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लायड का नाम लिस्ट में सातवें नंबर पर है. उन्होंने साल 1974 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ 85 गेंद में शतक लगाया था.