चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बैटर्स, जोश इंग्लिस की एंट्री, टॉप-5 में दो भारतीय

जोश इंग्लिस चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में वह वीरेंद्र सहवाग के साथ सबसे तेज शतक जड़ने वाले बैटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - February 23, 2025 11:59 AM IST

Josh Inglis

Fastest century in Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 352 रन का रिकॉर्ड रन चेज किया. जोश इंग्लिस ने इस मैच में सिर्फ 77 गेंद में शतक जड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में वह वीरेंद्र सहवाग के साथ सबसे तेज शतक जड़ने वाले बैटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-5 बैटर्स

(Image credit- X)

01. वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में टॉप पर हैं. वीरेंद्र सहवाग ने कोलंबो में साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंद में शतक जड़ा था.

Josh Inglis

02. जोश इंग्लिस

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है. जोश इंग्लिस ने साल 2025 में लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंद में शतक पूरा किया.

Shikhar Dhawan

03. शिखर धवन

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कार्डिफ में 2013 में 80 गेंद में शतक जड़ा था.

(Image credit-X)

04. तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. तिलकरत्ने दिलशान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में साल 2009 में 87 गेंद में शतक पूरा किया था.

Marcus Trescothick

05. मार्कस ट्रेस्कोथिक

इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. मार्कस ट्रेस्कोथिक ने साल 2002 में कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 89 गेंद में सेंचुरी लगाई थी