वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने मैदान पर मचाई तबाही, ODI में डीविलियर्स के इस तूफानी रिकॉर्ड की बराबरी की

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने मैदान पर तबाही मचाते हुए एबी डीविलियर्स के वनडे में बनाए गए तूफानी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 23, 2025 8:40 PM IST

Fastest Fifty in ODI: क्रिकेट के मैदान पर फैंस ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार बल्लेबाजों को देखा है जिन्होंने बल्ले से जमकर धमाका किया है. खासतौर पर वनडे फॉर्मेट में कई बल्लेबाजों ने बल्ले से जमकर प्रहार किया है. हम आपको वनडे के उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक ठोका है.

1. मैथ्यू फोर्ड

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मैथ्यू फोर्ड इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं. मैथ्यू फोर्ड ने आज आयरलैंड के खिलाफ बल्ले से धमाका करते हुए महज 16 गेंद पर 50 रन जड़ दिया. फोर्ड ने अपनी इस पारी में कुल 58 रन बनाए.

2. एबी डीविलियर्स

मैथ्यू फोर्ड से पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के नाम था. एबी ने भी वनडे फॉर्मेट में महज 16 गेंद पर पचास रन बनाया है. डीविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में यह कारनामा किया था. इस मैच में डीविलियर्स ने 149 रन की पारी खेली थी.

3. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में बल्ले से तूफान ला दिया था. जयसूर्या ने इस मुकाबले में महज 17 गेंद में फिफ्टी ठोक दी थी.

4. कुसल परेरा

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में बल्ले से धमाका किया था. परेरा ने इस मैच में 17 गेंद पर पचास रन जड़ दिए थे.

5. मार्टिन गुप्टिल

मार्टिन गुप्टिल का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है. गुप्टिल ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले में बल्ले से धमाकेदार पारी खेलते हुए 17 गेंद पर 50 रन ठोके थे.