×

IPL में सबसे तूफानी शतक ठोकने वाले बैटर्स, क्लासेन ने मिलर को छोड़ा पीछे

हेनरिक क्लासेन आईपीएल के सबसे तूफानी शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Fastest Hundred in IPL: आईपीएल में आज हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से गजब का धमाका किया है. क्लासेन ने बल्ले से धमाका करते हुए महज 37 गेंद पर शतक ठोक दिया. इस शतक के साथ क्लासेन आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Chris Gayle

1. क्रिस गेल

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी.

2. वैभव सूर्यवंशी

दूसरे नंबर पर वैभव सूर्यवंशी का नाम है. वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाका करते हुए 35 गेंद पर शतक ठोका था.

TRENDING NOW

3. हेनरिक क्लासेन

तीसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन का नाम आता है. हेनरिक क्लासेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आज बल्ले से धमाका करते हुए महज 37 गेंद पर तूफानी शतक ठोका था.

4. युसुफ पठान

युसुफ पठान ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 37 गेंद में सेंचुरी लगाई थी.

David Miller

5. डेविड मिलर

डेविड मिलर ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए साल 2013 में आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 38 गेंद पर धमकादेर सेंचुरी लगाई थी.

trending this week