इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ श्रेयस ने किया कमाल, कोहली, राहुल सबको छोड़ पीछे

श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद वनडे में अर्धशतक लगाकर विराट कोहली, केएराहुल समेत कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - February 12, 2025 5:48 PM IST

Fastest 25 Fifty plus Score: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन नए-नए रिकॉर्ड्स बनते रहते और टूटते रहते हैं. भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज मैदान पर कमाल करते हुए उन बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में पहली 25 फिफ्टी या उससे ज्यादा की पारी खेली है.

1. श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर के 60वीं पारी में यह खास मुकाम हासिल किया. श्रेयस अय्यर के बल्ले से यह 25वीं बार था जब उन्होंने वनडे में 50 या उससे ज्यादा की पारी खेली है. अय्यर के बल्ले से अब तक 20 अर्धशतक और 5 शतक आए हैं.

2. विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर आ गए हैं. कोहली ने अपने वनडे करियर के 68वीं पारी में 25 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर वनडे में बनाया था. कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं.

3. नवजोत सिंह सिद्धू

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू भी लिस्ट में शामिल हैं. सिद्धू ने भी वनडे के 68वीं पारी में 25 फिफ्टी या उससे ज्यादा की पारी भारत के लिए खेली थी.

4. केएल राहुल

भारत के कमाल लाजवाब बल्लेबाज यानि केएल राहुल लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल हैं. राहुल ने 69वीं वनडे पारी में 25 बार 50+ का स्कोर बनाया था. केएल भारत के मौजूदा टीम का भी महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

5. शिखर धवन

भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. धवन ने 72वीं वनडे पारी में 25+ फिफ्टी या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था.