टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 बैटर्स, भारत का एक भी खिलाड़ी नहीं

इस लिस्ट में हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाए हैं.

By Saurav Kumar Last Updated on - September 28, 2024 6:26 PM IST

Image Credit: X

Fastest test centuries: टेस्ट में आमतौर पर बल्लेबाज अपना पूरा वक्त लेकर सावधानी से खेलते हैं और अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं. लेकिन हम आपको टेस्ट के उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज सेंचुरी जड़ी है.

1. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

इंग्लैंड के मौजूदा हेड कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तूफानी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 क्राइसचर्च टेस्ट में सिर्फ 54 गेंद में शतक जड़ दिया था.

2. विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 1985 में टेस्ट में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी. उन्होंने संट जॉन्स में हुए टेस्ट मैच में 56 गेंद पर सेंचुरी लगा दी थी.

3. मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का नाम भी इस खास लिस्ट में जुड़ा हुआ है. मिस्बाह ने 2014 में अबुधाबी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना तूफानी तेवर दिखाते हुए 56 गेंद पर टेस्ट सेंचुरी लगाई थी.

4. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 2006 में पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंद पर शतक लगाया था.

5. जैक ग्रेगोरी (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जैक ग्रेगोरी ने 1921 जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 67 गेंद में शतकीय पारी खेली थी.