×

IPL में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स, ट्रैविस हेड ने सहवाग को पीछे छोड़ा

ट्रैविस हेड ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 28 रन की पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में खास उपलब्धि हासिल की.

Travis Head

(Image credit- @IPL X)

Fewest balls taken for 1000 IPL runs: आईपीएल 2025 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने- सामने हुई. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रैविस हेड के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई. ट्रैविस हेड ने आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए. वह आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने हेनरिक क्लासेन और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स

Andre russell
(Image credit- IPL/BCCI)

01. आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. आंद्रे रसेल ने सिर्फ 545 बॉल पर आईपीएल में 1000 रन पूरे किए थे. आंद्रे रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं.

Travis-Head
Travis-Head

02. ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. ट्रैविस हेड ने 575 बॉल में 1000 रन बनाने का कारनामा किया है. ट्रैविस हेड आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं.

henrich-klassen
henrich-klassen

TRENDING NOW

03. हेनरिक क्लासेन

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल में 594 बॉल में आईपीएल में 1000 रन पूरे किए थे. हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं.

virender sehwag
virender sehwag

04. वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में 604 गेंदों में 1000 रन बनाने का कारनामा किया था.

Glenn Maxwell
(Image credit- X)

05. ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में 610 गेंदों में 1000 रन बनाने का कारनामा किया था. आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.

trending this week