×

जेमी स्मिथ ने किया बड़ा कारनामा, गिलक्रिस्ट, संगकारा, डिविलियर्स जैसे दिग्गज पीछे छूटे

जेमी स्मिथ ने लॉर्ड्स में खेल के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही उन्होंने खास लिस्ट में जगह बनाई है.

Jamie Smith 1000 runs

Jamie Smith 1000 runs

Fewest balls to 1000 Test runs by wicketkeepers: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा किया है. लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जेमी स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम बॉल में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. इसके अलावा वह सबसे कम पारी में 1000 रन बनाने के मामले में क्विंटन डि कॉक के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं.

जेमी स्मिथ ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

जेमी स्मिथ ने 21 इनिंग में 1000 रन पूरे किए हैं. डि कॉक ने भी 21 इनिंग में यह कारनामा किया था. जेमी स्मिथ और क्विंटन डि कॉक के बाद दिनेश चांदीमल और जॉनी बेयरस्टो के नाम 22 इनिंग में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. कुमार संगकारा और एबी डिविलियर्स ने 23 इनिंग में 1000 रन बनाए थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम बॉल में 1000 रन बनाने वाले विकेटकीपर्स…

Jamie Smith
Jamie Smith

01. जेमी स्मिथ

इंग्लैंड के जेमी स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम बॉल में 1000 रन बनाने विकेटकीपर हैं. उन्होंने 1303 बॉल (21 इनिंग) में यह कारनामा किया है.

Sarfaraz ahmed
Sarfaraz ahmed

02. सरफराज अहमद

पाकिस्तान के सरफराज अहमद का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. सरफराज अहमद ने 1311 बॉल में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए थे.

adam-gilchrist
adam-gilchrist

TRENDING NOW

03. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. एडम गिलक्रिस्ट ने 1330 बॉल में 1000 रन बनाने का कारनामा किया था.

Niroshan Dickwella
Niroshan Dickwella

04. निरोशन डिकवेला

श्रीलंका के निरोशन डिकवेला का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. निरोशन डिकवेला ने 1367 बॉल में 1000 रन बनाने का कारनामा किया था.

De Kock
De Kock

05. क्विंटन डि कॉक

साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. डि कॉक ने 1375 बॉल में 1000 रन पूरा करने का कारनामा किया था.

trending this week