साईं सुदर्शन ने बनाया सबसे बड़ा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 बॉल में 48 रन की पारी खेली.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 3, 2025 8:59 AM IST

(Image credit- IPL X)

Fewest innings taken for 2000 runs in T20s by Indians: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और सनराइडर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई. शुभमन गिल और जोस बटलर के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया. इस मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 23 बॉल में 48 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. साईं सुदर्शन ने इस मैच में टी-20 में 2000 रन पूरे कर लिए. वह भारत के लिए सबसे तेज 2000 टी-20 रन बनाने वाले बैटर्स बन गए हैं. भारत के लिए सबसे तेज 2000 टी-20 रन बनाने वाले बैटर्स

(Image credit- Gujarat Titans X)

01. साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. वह भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साईं सुदर्शन ने 54 इनिंग में यह कारनामा किया है. साईं सुदर्शन टी-20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में ओवरऑल दूसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे सिर्फ शान मार्श हैं, जिन्होंने 53 इनिंग में यह कारनामा किया था.

02. सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 59 इनिंग में टी-20 में 2000 रन बनाने का कारनामा किया था.

Chennai Super Kings Captain Ruturaj Gaikwad Scored half Century Against Rajasthan Royals

03. रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. रुतुराज गायकवाड़ ने 60 इनिंग में टी-20 में 2000 रन बनाने का कारनामा किया था. ल

(Image credit- IPL/BCCI)

04. देवदत्त पडिडकल

देवदत्त पडिडकल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. देवदत्त पडिडकल ने टी-20 में 61 इनिंग में 2000 रन बनाने का कारनामा किया था. देवदत्त पडिडकल आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा हैं.

(Image credit- X)

05. रजत पाटीदार

रजत पाटीदार का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. रजत पाटीदार ने भी 61 इनिंग में टी-20 में 2000 रन बनाने का कारनामा किया था.